किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार सभी प्रकार की फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। जिनमें फल, फूल, औषधीय एवं विभिन्न प्रकार के मसालों की खेती शामिल है। इनकी खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप अनुदान भी दिया जाता है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार मसाला फसलों की खेती के लिए अनुदान उपलब्ध करा रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा चयनित जिलों के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
‘मसाला क्षेत्र विस्तार योजना’ के तहत 11 प्रकार की मसाला फसलों की खेती के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस सूची में धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवाईन, सोआ, कलौंजी, अजमोद, विलायती सौंफ एवं स्याह जीरा शामिल है। किसान अपनी इच्छानुसार दी गई फसलों का चयन कर योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि विभाग द्वारा एक हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की लागत 30 हजार रूपए तय की गई है। इसके अनुसार प्रति हेक्टेयर की दर से 40% यानी 12 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान देने का प्रावधान है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितम्बर 2022 के दिन सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों को आवेदन करते समय अपने पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार, खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है।
स्रोत: किसान समाधान
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।