मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है इसके प्रभाव से अब पश्चिम मध्य प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खंडवा आदि जिलों में भारी बारिश होगी। गुजरात के भी अधिकांश जिलों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मुंबई सहित उत्तरी कोंकण, गोवा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश जारी रह सकती है। एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है जिसका असर एक बार फिर उत्तरी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी उड़ीसा पर दिखाई देगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>