मध्यप्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुई भारी बरसात, अगले कुछ दिन रहेगी जारी

देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। बात करें मध्यप्रदेश की तो, शुक्रवार शाम से ही मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग का मानना है की आने वाले समय में भी भारी बरसात जारी रह सकती है। 

इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और कोंकण के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, जबलपुर,बेतुल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिले को रेड अलर्ट जारी किया है। 

स्रोत: जागरण

Share

See all tips >>