मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम द्वारा कुछ ऐसा किया गया है जिससे पशुपालकों में नाराज़गी है। दरअसल ग्वालियर नगर निगम द्वारा एक डेयरी संचालक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना एक भैंस के गोबर करने पर उसके मालिक को भरना पड़ा।
इस जुर्माने के बारे में नगर निगम ने कहा कि जुर्माना लगाने का आशय पशुपालकों में डर का माहौल पैदा करना नहीं, बल्कि सड़कों को साफ रखना है। निगम ने कहा कि किसी भी कारण से सड़कों की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी सड़क पर गंदगी करता पाया जाएगा, तो उसे कानून दण्डित किया जाएगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Share