मटर की अच्छी उपज चाहिए तो बुआई पूर्व बीज उपचार जरूर करें

For good yield of peas, do seed treatment before sowing
  • जिस प्रकार बुवाई के पूर्व मिट्टी उपचार आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार बुवाई के पूर्व बीज उपचार भी बहुत आवश्यक होता है l

  • बीज उपचार करने से बीज जनित रोगों का नियंत्रण होता है साथ ही बीज का अंकुरण भी अच्छा होता है। बीज उपचार हम रासायनिक व जैविक दो विधियों से कर सकते हैं

  • रासायनिक उपचार: बुवाई से पहले मटर के बीजों को कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज या कार्बोक्सिन 17.5% + थायरम 17.5% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।

  • जैविक उपचार: ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5 ग्राम/किलो + PSB @ 2 ग्राम/किलो बीज़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5 ग्राम/किलो बीज की दर बीज उपचार करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share