अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश से बारिश हट जाएगी तथा मौसम साफ होने लगेगा। दिन और रात के तापमान में जो गिरावट दर्ज की गई थी वह फिर से सामान्य होने लगेंगे और अगले दो दिनों के दौरान तापमान में काफी वृद्धि दिखाई देगी। पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 20 मार्च को और दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 23 मार्च को दस्तक देगा। 20 मार्च से 24 मार्च के बीच पहाड़ों पर हल्की से मध्य बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई देने लग जाएगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।