फसल क्षति पर किसानों को मिलता है मुआवजा, जानें किस योजना से मिलेगी मदद

भारत हमेशा से एक कृषि प्रधान देश रहा है। वर्तमान समय में भी देश की करीब 70% जनसँख्या खेती-किसानी के माध्यम से अपना गुजर-बसर कर रही है। हालाँकि कई बार किसानों को फसल क्षति की वजह से भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। किसानों की इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से सरकार एक खास योजना चला रही है। इस योजना की मदद से किसान को फसल क्षति का मुआवजा मिल जाता है। इस योजना का नाम है फसल बीमा योजना। गौरतलब है की इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष प्रीमियम देना होता है।

इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी फसल ओलावृष्टि और भारी बारिश की वजह से खराब हुई हो तब किसान को सरकार की तरफ से फसल क्षति का मुआवजा दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत उन्हीं किसानों को मुआवजा मिलता है, जो फसल बर्बाद होने पर 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचना देते हैं। फसल बीमा से जुड़ी सभी जानकारी का हल प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर-14447 जारी किया है जिसपर कॉल कर किसान अपनी समस्या बता सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>