प्याज की नर्सरी में पौध गलन रोग से होगा नुकसान

  • प्याज की नर्सरी में लगे पौध को पौध गलन के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ता है। पौध गलन को आद्र विगलन या अंग्रेजी में डम्पिंगऑफ के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग के रोगजनक सबसे पहले पौधे के कालर भाग पर आक्रमण करता है और अतंतः कालर भाग पूरी तरह से विगलित हो जाता है और पौधे गल कर मर जाते हैं।

  • इस रोग के निवारण के लिए बुवाई से समय स्वस्थ बीजों का चयन करना चाहिए। हालाँकि बुआई की प्रक्रिया तो ज्यादातर किसान भाइयों ने पूरी कर ली होगी तो अब बीजों का आप कुछ नहीं सकते। तो इस समस्या के निवारण हेतु आप करमानोवा 30 ग्राम/पंप या Roko 50 ग्राम/पंप या RIDOMIL GOLD 60 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>