आगे बढ़ी पीएम किसान ई-केवाईसी की अंतिम तारीख, जानें पूरी प्रक्रिया

देश की आधी से ज्यादा आबादी कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। ऐसे में किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से एक ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ है। इसके माध्यम से किसानों के खाते में सीधे तौर पर सलाना 6 हजार रूपए की राशि भेजी जाती है।

प्रति वर्ष हर चार माह के अंतराल में 2 हजार रूपए की तीन किस्त किसानों के खाते में भेजी जाती हैं। आंकड़ों के अनुसार देश के लगभग 10 करोड़ किसान परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है।

लेकिन डेड लाइन देने के बाद भी कई किसान ई-केवाईसी नहीं करवा पाएं हैं। ऐसे में सरकार ने राहत देते हुए इसकी अंतिम तारीख 31 मई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। हालांकि डेडलाइन से पहले ई-केवाईसी न करवाने पर किसान भाई अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।

ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया

ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां दाईं तरफ फार्मर कॉर्नर के नीचे ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां आधार नंबर डालकर सर्च टैब पर क्लिक करें। अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको सब्मिट करना है। इस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>