पशु शेड योजना से मिलेंगे 75 से 80 हजार रुपए, जल्द उठाएं लाभ

किसानों की आमदनी ज्यादातर खेती बाड़ी से होती है परन्तु किसान पशुपालन कर के भी अच्छी खासी कमाई करते हैं और सरकार भी इस बात को समझती है इसीलिए पशुपालन से जुड़ी कई योजनाएं सरकार चलाती है। इसी कड़ी में सरकार की मनरेगा पशु शेड योजना भी है, जो किसान को पशुपालन के क्षेत्र में मदद पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।

बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा पशु शेड योजना दरअसल पशुपालकों को उनकी निजी जमीन के ऊपर पशुओं के लिए शेड लगाने पर मदद देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में 3 पशुओं के लिए 75 से 80 हजार रुपए तक की सरकारी सहायता मिल जायेगी। वहीं 4 या इससे अधिक पशुओं के लिए करीब 1 लाख 16 हजार रुपए तक सहायता मिलेगी। यह लाभ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के निर्धन व छोटे पशुपालकों को मिलेगा। योजना में आवेदन हेतु मनरेगा पशु शेड योजना की वेबसाइट पर जाएँ या फिर नजदीकी सरकारी बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>