धान की फसल में रोपाई के 10 से 15 दिन बाद खरपतवार एवं पोषक प्रबंधन

नॉमिनी गोल्ड (उद्भव के बाद)

  • धान खरीफ ऋतु की प्रमुख फसल है, परन्तु जहां सिंचाई के साधन हैं, वहां रबी और खरीफ दोनों ऋतुओं में धान की खेती की जा सकती है। खरीफ की फसल में रबी की अपेक्षा ज्यादा खरपतवार होता है। खरपतवार के नियंत्रण के लिए – धान की रोपाई के 10 से 15 दिन बाद, 2 से 5 पत्ती वाली अवस्था में, बिस्पायरीबैक सोडियम 10% एस सी (नॉमिनी गोल्ड) @ 80 -100 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

  • फ्लैट फैन नोज़ल का प्रयोग करें। आवेदन के समय खेत से पानी को बाहर निकाल दे, आवेदन के 48 – 72 घंटे के भीतर खेत में फिर से पानी चला दे। एवं खरपतवार उभरने को रोकने के लिए 5-7 दिनों तक पानी बनाए रखें।

 विशेषताएँ

  • नॉमिनी गोल्ड सभी प्रकार की धान की खेती यानी सीधे बोए गए धान, धान की नर्सरी और रोपित धान के लिए एक पोस्ट इमर्जेंट, व्यापक स्पेक्ट्रम, प्रणालीगत शाकनाशी है।

  • नॉमिनी गोल्ड धान की प्रमुख घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है।

  • नॉमिनी गोल्ड धान के लिए सुरक्षित है। नोमिनी गोल्ड जल्दी से खरपतवार में अवशोषित हो जाता है और उपयोग के 6 घंटे बाद भी बारिश होने पर भी परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

2,4 डी से खरपतवार प्रबंधन

चौड़ी पत्ती के खरपतवार को नियंत्रण करने के लिए, रोपाई के 20 से 25 दिन बाद, 2,4-डी एथिल एस्टर 38% ईसी (वीडमार /सैकवीड 38) @ 400 से 1000 मिली, प्रति एकड़ 150 – 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

पोषक प्रबंधन 

खरपतवार नाशक प्रयोग के एक सप्ताह बाद, यूरिया @ 40 किग्रा, जिंक सल्फेट (ज़िंकफेर) @ 5 किग्रा, सल्फर 90% WG (कोसावेट) @ 3 किग्रा, कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 4% जीआर (केलडान) @ 7.5 किग्रा, या फिप्रोनिल 0.3% जीआर (फैक्स, रीजेंट), फिपनोवा 7.5 किग्रा क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 4% जीआर (फरटेरा) @ 4 किग्रा को आपस में मिलकर मिट्टी में प्रयोग करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>