औषधियों की खेती से बदलेगी इन किसानों की किस्मत, सरकार ने बनाई योजना

Cultivation of medicinal plants will change the fate of these farmers

मध्य प्रदेश की सरकार ‘देवारण्य योजना’ के माध्यम से राज्य के जनजातीय किसानों की सेहत और रोजगार की दिशा कई लाभकारी कदम उठाने जा रही है। आइये बारी बारी से जानते हैं इस योजना के लक्ष्य क्या हैं?

योजना के लक्ष्य:

  • स्वास्थ्य लाभ: योजना का प्रमुख उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से जनजातीय लोगों को स्वस्थ्य लाभ प्रदान करना है। इस योजना से उनकी सेहत में सुधार किया जाएगा।

  • रोजगार संवर्धन: योजना के तहत जनजातीय लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने का प्रयास हो रहा है। इससे उन्हें नौकरियों के नए अवसर मिलेंगे।

  • आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: सरकार इंदौर में एक आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना कर रही है, जो आयुर्वेद और यूनानी आयुर्वेद के विकास को बढ़ावा देगा।

योजना से मिलने वाले लाभ में रोजगार अवसर, स्वास्थ्य सुविधाएँ और औषधीय पौधों का उत्पादन शामिल है। इस योजना की पात्रता राज्य के निवासी आदिवासी और जनजातिय लोग व स्व-सहायता समूह के सदस्यों को है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

देवारण्य योजना से मध्य प्रदेश सरकार औषधि उत्पादन को देगी बढ़ावा

Remove term: Devaranya Yojana Devaranya Yojana

मध्य प्रदेश राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना ‘देवारण्य’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आयुष औषधियों के उत्पादन से सम्बंधित एक वैल्यू चेन का निर्माण करना चाहती है।

बता दें की इंदौर एवं भोपाल में आयुष विभाग के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बन रहे हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 360 से ज्यादा नए आयुष सेंटर्स भी बनाये जा रहे हैं। इसके माध्यम से राज्य में बहुत सारे रोजगार भी पैदा होंगे।

देवारण्य के अंतर्गत कृषि आयुष विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उत्पादक संगठन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, पर्यटन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करेंगे।

स्रोत: वेब दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share