देश के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन एक प्रमुख व्यवसाय है। वहीं किसान के लिए भी पशुपालन आय का प्रमुख स्रोत है। ऐसे में दूग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक ‘डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना’ है। जिसकी मदद से किसान पशुपालन और दुग्ध डेयरी खोलने के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत 10 भैंसों की डेयरी शुरू करने के लिए सरकार 7 लाख रूपए तक सब्सिडी प्रदान करती है। इसके लिए आवेदक वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं नाबार्ड से जुड़ी अन्य संस्थाओं से सम्पर्क करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पशुपालन के लिए सामान्य वर्ग के डेयरी चालकों को 25% और महिला व एससी वर्ग के लिए 33% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
हालांकि एक लाख रूपए से ज्यादा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी जमीन संबंधी कागजात गिरवी रखने पड़ेंगे। इसके साथ ही आवेदन करते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की कॉपी के साथ एक कैंसल चेक संलग्न करना होगा। अगर आप भी डेयरी शुरू करना चाहते हैं तो जल्द सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।