त्यौहार के इस खास मौके पर जब घरों में तरह-तरह के पकवान बनने की तैयारी की जा रही है, ऐसे खास मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के परिवारों को तोहफा देने की घोषणा की है। घोषणा के तहत दिवाली त्यौहार के शुभअवसर पर राज्य के हर गरीब परिवार को एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में दिवाली और होली त्यौहार के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। जिसके तहत सरकार अपने वादे को पूरा करने में जुट चुकी है। मुफ्त सिलेंडर प्राप्त करने के लिए पहले आवेदक को नजदीकी गैस एजेंसी जाकर अपनी पात्रता चेक करानी होगी, इसके अनुसार ही वह राज्य सरकार के इस तोहफे का लाभ उठा सकता है।
स्रोत: एबीपी
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।