तोरई की फसल में लीफ माइनर प्रकोप का ऐसे करें निदान

  • लीफ माइनर का वयस्क रूप एक हलके पीले रंग की मक्खी होती है जो पत्तियों पर अंडे देती है।

  • इससे पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है तथा अधिक प्रकोप होने पर पत्तियाँ सूख कर गिर जाती हैं।

  • इस कीट से प्रभावित पौधों पर फलन की समस्या देखने को मिलती है जिससे उपज में कमी आ जाती है।

  • इससे बचाव के लिए खरपतवार को खेत और उसके आसपास से हटाएँ।

  • इसकी रोकथाम हेतु क्लोरीडा (इमिडाक्लोप्रिड 17.80% SL) @ 40 मिली/एकड़ या बेनेविया (सायनट्रानिलिप्रोल 10.26%) 360 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>