डायमण्ड बैक मोथ के अंडे सफ़ेद-पीले रंग के होते हैं।
इसकी इल्लियाँ 7-12 मिमी लम्बी, व इसके पूरे शरीर पर बारीक रोयें होते हैं।
इसके वयस्क 8-10 मिमी लम्बे मटमैले भूरे रंग के व हल्के गेहुएं रंग के होते है। इसके अलावा वयस्क की पीठ पर चमकीले धब्बे भी होते हैं।
वयस्क मादा पत्तियों पर एक एक कर या समूह में अंडे देती है।
छोटी पतली हरी इल्लियाँ अण्डों से निकलने के बाद पत्तियों की बाहरी परत को खाकर छेद कर देती हैं।
अधिक आक्रमण होने पर पत्तियां पूरी तरह से ढांचानुमा आकार में रह जाती हैं।
इसके नियंत्रण के लिए लैम्डा साइहेलोथ्रिन 4.6% + क्लोरानिट्रानिलीप्रोल 9.3% ZC@ 80 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% +इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC@ 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक नियंत्रण के रूप में हर छिड़काव के साथ बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।