ट्राई-कोट मैक्स से किसान को मिली तेज फसल ग्रोथ की स्पीड, मिला सुपर रिजल्ट

ग्रामोफ़ोन के माध्यम से खेती करने वाले मध्य प्रदेश के धार जिले के उन्नतशील किसान विष्णु उमरवाल जी ने फसलों के तगड़े टॉनिक “ट्राई-कोट मैक्स (Tri-Coat Maxx) का इस्तेमाल अपनी अलग अलग फसलों में किया और जबरदस्त रिजल्ट प्राप्त किया। वीडियो के माध्यम से हम देखेंगे की कैसे किसान भाई को अपनी फसल में ट्राई-कोट मैक्स के इस्तेमाल के बाद मिला जबरदस्त फायदा। इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

फसलों के तगड़े टॉनिक “ट्राई-कोट मैक्स” की विशेषताएं
👉🏻 यह फसल में विभिन्न पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है।
👉🏻 उर्वरक दक्षता बढ़ाता है और तीव्र जड़ वृद्धि में मदद करता है।
👉🏻 वनस्पति विकास और प्रजनन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।
👉🏻 फसल हरी व स्वस्थ रहती है जिससे हाई क़्वालिटी उपज मिलती है।
👉🏻 यह एक जैविक उत्पाद है इसलिए इससे मिट्टी की संरचना बेहतर होती है।

Share

See all tips >>