ट्राई-कोट मैक्स से किसान को मिली तेज फसल ग्रोथ की स्पीड, मिला सुपर रिजल्ट

Tri-Coat Maxx

ग्रामोफ़ोन के माध्यम से खेती करने वाले मध्य प्रदेश के धार जिले के उन्नतशील किसान विष्णु उमरवाल जी ने फसलों के तगड़े टॉनिक “ट्राई-कोट मैक्स (Tri-Coat Maxx) का इस्तेमाल अपनी अलग अलग फसलों में किया और जबरदस्त रिजल्ट प्राप्त किया। वीडियो के माध्यम से हम देखेंगे की कैसे किसान भाई को अपनी फसल में ट्राई-कोट मैक्स के इस्तेमाल के बाद मिला जबरदस्त फायदा। इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

फसलों के तगड़े टॉनिक “ट्राई-कोट मैक्स” की विशेषताएं
👉🏻 यह फसल में विभिन्न पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है।
👉🏻 उर्वरक दक्षता बढ़ाता है और तीव्र जड़ वृद्धि में मदद करता है।
👉🏻 वनस्पति विकास और प्रजनन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।
👉🏻 फसल हरी व स्वस्थ रहती है जिससे हाई क़्वालिटी उपज मिलती है।
👉🏻 यह एक जैविक उत्पाद है इसलिए इससे मिट्टी की संरचना बेहतर होती है।

Share