टमाटर की फसल में लीफ माइनर की समस्या एवं नियंत्रण के उपाय

टमाटर की फसल में लीफ माइनर का प्रकोप ज्यादातर गर्म और शुष्क मौसम के दौरान देखा जाता है। इसकी क्षति के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर दिखाई देते हैं। मादा पतंगा पत्तियों के अंदर कोशिकाओं में अंडे देती है, जिससे लार्वा निकलकर पत्तियों के अंदर के हरित पदार्थ को खाकर सुरंग बनाते हैं। जिसके कारण पत्तियों पर सफेद लकीरें दिखाई देती हैं।

 नियंत्रण के उपाय 

👉🏻 जैविक नियंत्रण के लिए, ब्रिगेड बी @ 1 किग्रा प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

👉🏻 इस कीट के नियंत्रण के लिए, बेनेविया @ 360 मिली + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>