- प्लास्टिक मल्चिंग टमाटर की फसल में लगने वाले कीड़ों, बीमारियों और खरपतवारों से बचाती है|
- काले रंग की पॉलिथीन के द्वारा खरपतवारो का नियंत्रण किया जाता है और साथ ही हवा, बारिश व सिंचाई से होने वाले मृदा कटाव को भी रोकती है|
- पारदर्शी पॉलीथिन का उपयोग मृदा जनित रोगों और नमी संरक्षण को नियंत्रित करने में किया जाता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share



