टमाटर की फसल में झुलसा एवं एनथ्रक्नोस जैसे घातक रोग हो जाते हैं, जिसके कारण उपज कम और लागत बढ़ जाती है। इसके साथ साथ फल छेदक इल्ली, लीफ माइनर एवं रस चूसक कीट माहु, थ्रिप्स, सफ़ेद मक्खी जैसी कई समस्याएं देखने को मिलती है, जिससे फसल कमज़ोर हो जाती है। इन रोगों एवं कीटों से हम अपनी फसल को नीचे दिए गए छिड़काव से बचा सकते हैं, साथ ही नोवामैक्स की मदद से भरपूर उपज पाने के लिए फसल को तनाव मुक्त और स्वस्थ रख सकते हैं।
👉🏻इसके नियंत्रण के लिए, गोडीवा सुपर (एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% + डिफेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी) @ 200 मिली + बेनेविया (साइंट्रानिलिप्रोएल 10.26% ओडी) @ 360 मिली +सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली + नोवामैक्स 180 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।