जारी हुई 12वीं सम्मान निधि किस्त, राशि न मिलने पर करें शिकायत दर्ज

आखिरकार किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की राशि किसानों के अकाउंट में पहुंचा दी गई है। इस योजना के माध्यम से लगभग 8 करोड़ 15 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं। ऐसे में अगर अब तक आपको 12वीं किस्त के बारे में पता नहीं चला है तो, इस प्रकार लाभार्थी सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

ऐसे करें पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 155261 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम, ई-केवाईसी की पूरी प्रकिया के साथ ही बैंक खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर भी स्टेटस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हालांकि जिन किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर किसान अपनी शिकायत 155261 या फिर 011-24300606 नंबर पर कॉल करके दर्ज कर सकते हैं। जिस जानकारी के तहत जल्द आपको भी 12वीं किस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>