समुद्री तूफान फ़ेंजल बन चुका है परंतु यह तूफ़ान ज्यादा देर तक बना नहीं रह पाएगा। 29 नवंबर की दोपहर तक यह फिर कमजोर होकर डीप डिप्रेशन बन जाएगा। यह डीप डिप्रेशन के रूप में ही तमिलनाडु के उत्तरी तट पर 30 नवंबर की सुबह दस्तक देगा। तमिलनाडु के उत्तरी जिलों सहित दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है जो अगले दो दिनों के दौरान पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी देगा। 2 दिसंबर से उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चलने लगेगी जिनके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान गिरेंगे जिससे सर्दी बढ़ जाएगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।