सामग्री पर जाएं
👉🏻किसान मित्रों, जिप्सम एक अच्छा भू सुधारक है, यह क्षारीय भूमि को सुधारने का कार्य करता है।
👉🏻जिप्सम को मृदा में फसलों की बुवाई से पहले डालते हैं। ध्यान रहे जिप्सम डालने से पहले खेत की गहरी जुताई अवश्य करें।
👉🏻मुख्यतः जिप्सम का उपयोग क्षारीय भूमि के सुधार के लिए किया जाता है।
👉🏻जिप्सम का उपयोग करने पर फसल को कैल्शियम 22% एवं सल्फर 18 % मिलता है।
👉🏻जिप्सम को मृदा में अधिक गहराई तक नहीं मिलाना चाहिए।
👉🏻अलग अलग फसल को जिप्सम की अलग अलग मात्रा की आवश्यकता होती है, अतः फसल के अनुसार ही जिप्सम की मात्रा का उपयोग करें।
👉🏻उपयोग के पहले मृदा परीक्षण कराये एवं इसके उपरान्त ही जिप्सम की मात्रा सुनिश्चित करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
Share