चने को फूल अवस्था में दें बेहतर पोषण तो मिलेगा बम्पर उत्पादन

  • चने का पौधा एवं उसमें लगने वाले फल दोनों का ही सब्ज़ी के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • इसी कारण से चने की फसल में फूल अवस्था में पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • बदलते मौसम के कारण कई बार फसल में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और चने की फसल में फूल गिरने की समस्या शुरू हो जाती है।
  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण चने की फसल में फल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।
  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

See all tips >>