चंदन की खेती से करें करोड़ों की कमाई, इन बातों का रखें ध्यान

चंदन सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है। इसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से बाजार में इसकी खूब मांग रहती है। चंदन की खेती करके आप मालामाल हो सकते हैं। एक एकड़ में 600 चंदन के पेड़ लगाकर 12 साल में करीब 30 करोड़ की कमाई की जा सकती है। 

चंदन की खेती में रखें इन बातों का ध्यान

चंदन के पेड़ पूरे खेत के अलावा खेत के किनारे-किनारे भी लगाएं जा सकते हैं। इसके पौधे साल के किसी भी महीने में लगा सकते हैं। हालांकि ध्यान में रखने वाली बात यह है कि, पौधे लगाते वक्त इनकी उम्र दो से ढ़ाई साल होनी चाहिए। साथ ही जहां इनकी खेती की जाए, उस जगह को साफ सुधरा रखना चाहिए। 

चंदन के पौधों के पास पानी का भराव न हो इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि, चंदन की खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है कि चंदन के पेड़ निचले इलाकों में अच्छी तरह से नहीं बढ़ते हैं। इसके लिए मेड़ को थोड़ा ऊपर रखें, ताकि पानी का जमाव चंदन की जड़ों तक न पहुंच पाएं।

एक और जरूरी बात, चंदन के पौधों को अकेले नहीं लगाना चाहिए। चंदन के तेजी से विकास के लिए होस्ट के पौधे लगाना जरूरी है। होस्ट के पौधे इससे 4 से 5 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>