ग्रामोफ़ोन की समृद्धि किट बनी किसान के समृद्धि की वजह, मुनाफ़ा 62500 से हो गया 175000

ग्रामोफ़ोन का मुख्य लक्ष्य किसानों को समृद्ध करना है और इस कार्य में ग्रामोफ़ोन के समृद्धि किट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये किट ना सिर्फ फसल को बेहतर पोषण और अच्छी बढ़वार देते हैं बल्कि खेत की मिट्टी की संरचना में भी सुधार करते हैं। इसी वजह से एक बार समृद्धि किट का इस्तेमाल करने के बाद इसका असर दूसरी फसल को भी मिलता है। इन समृद्धि किट का इस्तेमाल बहुत सारे किसान कर रहे हैं और इन्हीं में से एक किसान हैं रामनिवास परमार।

देवास के रहने वाले किसान रामनिवास परमार की सोयाबीन की फसल को ग्रामोफ़ोन की सोया समृद्धि किट ने इतना अच्छा पोषण दिया की फसल से प्राप्त मुनाफ़ा पहले से 180% बढ़ गया और फसल से प्राप्त उपज की क़्वालिटी इतनी बढ़िया हुई की मंडी में इसका मूल्य भी अन्य किसानों की उपज से अधिक मिला।

रामनिवास की ही तरह सैंकड़ो किसान इन किट का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी रामनिवास की तरह समृद्धि किट का इस्तेमाल कर अपनी कृषि में इसी प्रकार का बड़ा अंतर लाना चाहते हैं और स्मार्ट किसान बनना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़ सकते हैं। ग्रामोफ़ोन से जुड़ने के लिए आप या तो टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर लॉगिन करें।

Share

See all tips >>