सामग्री पर जाएं
- डायमण्ड बैक मोथ के अंडे सफ़ेद-पीले रंग के होते हैं।
- इसकी इल्लियाँ 7-12 मिमी लम्बी, व इसके पूरे शरीर पर बारीक रोयें होते हैं।
- इसके वयस्क 8-10 मिमी लम्बे मटमैले भूरे रंग के व हल्के गेहुएं रंग के होते है। इसके अलावा वयस्क की पीठ पर चमकीले धब्बे भी होते हैं।
- वयस्क मादा पत्तियों पर एक एक कर या समूह में अंडे देती है।
- छोटी पतली हरी इल्लियाँ अण्डों से निकलने के बाद पत्तियों की बाहरी परत को खाकर छेद कर देती हैं।
- अधिक आक्रमण होने पर पत्तियां पूरी तरह से ढांचानुमा आकार में रह जाती हैं।
- इसके नियंत्रण के लिए लैम्डा साइहेलोथ्रिन 4.6% + क्लोरानिट्रानिलीप्रोल 9.3% ZC@ 80 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% +इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC@ 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- जैविक नियंत्रण के रूप में हर छिड़काव के साथ बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
Share