गेहूं बीज की खरीदी पर अब सीधे मिलेगी सब्सिडी

खरीफ सीजन के खत्म होने के साथ ही रबी सीजन की तैयारियां शुरू होने लगी हैं। सीजन की शुरूआत में किसानों के लिए बीज खरीदी करना एक प्रमुख कार्य है। ऐसे में पहले से ही पंजाब सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि बीज खरीदने के लिए किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

बता दें की पंजाब में गेहूं की खेती बड़े स्तर पर की जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को गेहूं बीज पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे देने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत अब किसानों को बीज खरीदी पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। बीज खरीदने के दौरान ही किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत किसानों बीज खरीदी पर कम दाम चुकाने होंगे।

योजना में हुए इस बदलाव से पहले किसानों को सरपंच या लम्बरदार से सत्यापन प्राप्त करना होता था। जिसके बाद ही किसान सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। आवेदन की इस प्रक्रिया के चलते रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से कई जरूरतमंद किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे। राज्य सरकार के इस बड़े बदलाव के बाद अब सभी किसानों को खरीदी के समय ही सब्सिडी के दाम काट कर ही बीज दिए जाएंगे।

स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>