गेहूँ की बुआई से पहले कीटनाशकों के द्वारा बीज़ उपचार के फायदे

  • गेहूँ की फसल बुआई से पूर्व कीटनाशकों से बीज़ उपचार बहुत आवश्यक होता है।
  • गेहूँ की फसल में फॉल आर्मी वर्म, कटवर्म, रुट एफिड आदि कीटों का प्रकोप होता है।
  • इन कीटों के निवारण के लिए गेहूँ की फसल में बुआई के पहले कीटनाशकों से बीज़ उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।
  • सायनट्रानिलीप्रोल 19.8% + थियामेंथोक्साम 19.8% FS@ 6 मिली/किलो बीज़ या इमिडाक्लोप्रिड 48% FS@ 9-10 मिली/किलो बीज़ या थियामेंथोक्साम 30% FS @ 4 मिली/किलो बीज़ से उपचारित करें।
  • इन उत्पादों से बीज़ उपचार करने से गेहूँ में कीटों के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है।
Share

See all tips >>