समुद्री तूफान तेज ने यमन के ऊपर लैंड फॉल कर दिया है जिससे तट पर दस्तक देते समय हवाओं की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बंगाल की खाड़ी में बना समुद्री तूफान Hamoon अब और सशक्त हो जाएगा परंतु यह 25 तारीख के आसपास कमजोर होकर समुद्री तूफान के रूप में बांग्लादेश के खेपूपारा और चिट गांव के बीच में तट को पार करेगा। उस समय हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी उड़ीसा के तट पर तेज हवाओं के साथ तेज बारिश संभव है। केरल में भी तेज बारिश की संभावना है। उत्तर पूर्वी मानसून अभी कमजोर बना हुआ है अगले तीन-चार दिनों तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बहुत हल्की बारिश ही होगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।