किसान मित्र ऊर्जा योजना से किसानों का बिजली बिल हुआ शून्य

किसानों की लागत को कम करने एवं आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की द्वारा राज्य के किसानों के लिए एक खास योजना चलाई जा रही है। इसका नाम ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ है। इस योजना के तहत किसानों को खेतीबाड़ी में लगने वाली बिजली के खर्च से छुटकारा मिलता है।

किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत राज्य के मिटर्ड किसान उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर अनुदान दिया जाता है इस अनुदान की राशि प्रतिमाह 1 हजार रुपए से दी जाती है, जो कि बिजली के बिल की 60% राशि के आधार पर प्रतिमाह देय होती है इस योजना के माध्यम से राज्य के लघु एवं मध्यम वर्गाय किसानों को लाभ दिया जाता है 

इस योजना के माध्यम से अब तक 1324 करोड़ 47 लाख किसानों को बिजली बिल में लाभ प्राप्त हो चुका है। सरकार के अनुसार इस साल प्रदेश के लगभग 7 लाख 50 हजार किसानों का बिजली बिल शून्य किया गया है। इस योजना शुरू होने से पहले किसानों को सालभर में बिजली के लिए 10 से 12 हजार रुपये चुकाने पड़ते थे। हालांकि योजना शुरू के बाद से किसानों को बिजली बिल में बहुत राहत मिली है।

स्रोत: टीवी-9

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>