खेती के लिए किसानों को बीज, कीटनाशक, खाद, सिंचाई व कृषि उपकरणों आदि की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि कई किसान आर्थिक तंगी के चलते इन्हें नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में किसानों की इस मुश्किल को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ चला रही है।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
किसान इस विशेष कार्ड की मदद से कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत 3 लाख रूपए तक का लोन सिर्फ 7% ब्याज दर पर 5 साल के लिए दिया जाता है। वहीं अगर समय से पहले इस लोन को लौटा दिया जाए तो ब्याज पर 3% की छूट भी दी जाती है। यह लोन न सिर्फ खेतीबाड़ी के लिए बल्कि मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए भी दिया जाता है।
केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज और आवदेन क्रिया
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए। आवदेन करने के लिए केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और लाभार्थी की फोटी की जरूरत होती है। वहीं आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पीएमकेवाई पर उपलब्ध है। ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जल्द केससी के लिए आवदेन करें।
स्रोत : किसान जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।