कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की मेघ गर्जना हो सकती है। पहाड़ों पर दो दिन के दौरान हल्की बारिश संभव है। उत्तर भारत सहित उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में अभी फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं तापमान को बढ़ाएंगे और लू का प्रकोप पूरे गंगा के मैदान में क्षेत्र तक दिखाई देगा। विदर्भ और तेलंगाना में 14 जून को तेज बारिश होगी उसके बाद दक्षिण भारत में मानसून कमजोर पड़ जाएगा। 16 या 17 जून से मानसून फिर एक्टिव होगा। बिहार और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ना शुरू हो जायेगी। 18 और 19 जून को पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश तेज होना शुरू हो जाएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>