एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंच चुका है जिसके प्रभाव से ऊंचे पर्वतों पर हल्की बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर है। इसके कारण उत्तर भारत में हवाओं की दिशा बदली है तथा हवा की गति कम होने से कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली का प्रदूषण आती खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। 2 दिन बाद उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी जिससे सर्दी बढ़ेगी तथा कोहरा छटेगा। निम्न दबाव का क्षेत्र अब तमिलनाडु के पास है इसके प्रभाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।