कपास में इन लक्षणों से पहचानें कोणीय धब्बा रोग, करें नियंत्रण

  • कपास का कोणीय धब्बा रोग जिसे बैक्टीरियल ब्लाइट, बॉल रॉट और ब्लैक लेग भी कहा जाता है, एक संभावित विनाशकारी जीवाणु रोग है।

  • कोणीय धब्बा रोग मुख्यतः पत्तियों को प्रभावित करता है। इसके कारण पत्तियों पर जलसक्त धब्बे दिखाई देते हैं एवं यह धब्बे शुरुआती समय में पत्तियों पर दिखाई देते हैं।

  • यह धब्बे पत्तियों की ऊपरी सतह पर दिखाई देता है और बाद में पूरी पत्ती पर फैल जाता है। इन धब्बों का आकर धीरे-धीरे बढ़ कर कोणीय आकार का हो जाता है। धब्बे जैसे जैसे पुराने होते जाते हैं वैसे वैसे भूरे-काले हो जाते है।

  • रासायनिक प्रबधन: कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ या स्ट्रेप्टोमायसिन सल्फेट 90% + टेट्रासायक्लीन हाइड्रोक्लोराइड 10% W/W @ 20 ग्राम/एकड़ की दर से छिडकाव करें।

  • जैविक प्रबधन: जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>