कपास की फसल में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय

अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग:- यह बीज जनित रोग है, जो अल्टरनेरिया मेक्रोस्पोरा नामक फफूंद से होता है। इस रोग से पत्तियों की ऊपरी सतह पर भूरे रंग के छोटे-छोटे धब्बे बनते हैं, जो बाद में काले भूरे एवं गोलाकार हो जाते है। इन धब्बों में बनने वाली गोलाकार वलय इसकी पहचान का मुख्य लक्षण हैं। अंंत में अधिक रोग ग्रसित पत्तियां पौधों से झड़ जाती हैं। 

रोग प्रबंधन के उपाय:-

  • कॉम्बैट (ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम या मोनास-कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 1 % डब्ल्यूपी) @ 500 ग्राम प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें 

  • टिल्ट (प्रोपिकोनाजोल 25% ईसी) @ 200 मिली या एंट्राकोल (प्रोपीनेब 70% डब्ल्यूपी) @ 600 ग्राम + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

    महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>