कद्दू वर्गीय फसलों में मोजेक वायरस का फैलाव, माहू एवं यांत्रिक उपकरणों की वजह से होता है। जिसके लक्षण पत्तियों पर गहरे हरे और पीले रंग के एक विकृत मिश्रित धब्बों के रूप में देखे जा सकते हैं। इस वायरस के चलते पत्तियां पतली और झुर्रीदार हो जाती हैं। वहीं पत्तियों के आकार का कम होना, सिकुड़ना एवं किनारों से नीचे की ओर मुड़ना इस रोग के मुख्य लक्षण हैं।
👉🏻 जैविक निवारण के लिए, ब्रिगेड बी @ 1 किग्रा प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
👉🏻 माहु के नियंत्रण के लिए, एडमायर @ 14 ग्राम + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
👉🏻 2 दिन बाद, प्रिवेंटल BV @ 100 ग्राम प्रति एकड़, 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।