Weed management in cucumber

  • फसल की प्रारंभिक अवस्था में खेत को खरपतवार रहित रखना आवश्यक हैं। 
  • जब लताऐ अच्छी तरह से खेत को ढक लेती है, इस दशा में निदाई की आवश्यकता नही होती है।  
  • प्रायः फसल की पहली एवं दूसरी निदाई बुवाई के 20-25 दिन एवं 45-50 दिनों के अंतराल से की जाती है। 
  • मण्डप या सहारे से लगी हुई  ककड़ी में सभी तरह की पत्ती वाले खरपतवार के लिए पैराक्वाट डाईक्लोराइड 24% एस.एल.( ग्रामोक्सोन ) या ग्लाइफोसेट 41% एसएल @ 1 लीटर/एकड़ कतारों के बीच में हुड लगा कर स्प्रे करे क्योकी यह एक नॉन सिलेक्टिव खरपतवारनाशक हैं | अतः हुड लगाना आवश्यक हैं | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>