मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से एमएसपी पर मूंग की खरीदी का काम 15 जून से शुरू होने वाला था पर इस तारीख से यह कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के एमएसपी पर उपार्जन के लिए पंजीयन व सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया है। पहले इस कार्य के लिए आखिरी तारीख 16 जून 2021 तक थी।
कृषि मंत्री ने बताया कि “पूर्व में मूंग के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था। अब बुरहानपुर , भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा ।” अब सम्भवना जताई जा रही है की उपार्जन का कार्य 20 जून के बाद ही शुरू हो पायेगा।
स्रोत: कृषक जागरण
Shareअपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।