एमएसपी पर मूंग की बिक्री हेतु मध्य प्रदेश के किसान इस तारीख तक करवा सकते हैं पंजीयन

Farmers of Madhya Pradesh can register till this date for sale of Green Gram at MSP

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से एमएसपी पर मूंग की खरीदी का काम 15 जून से शुरू होने वाला था पर इस तारीख से यह कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के एमएसपी पर उपार्जन के लिए पंजीयन व सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया है। पहले इस कार्य के लिए आखिरी तारीख 16 जून 2021 तक थी।

कृषि मंत्री ने बताया कि “पूर्व में मूंग के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था। अब बुरहानपुर , भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा ।” अब सम्भवना जताई जा रही है की उपार्जन का कार्य 20 जून के बाद ही शुरू हो पायेगा।

स्रोत: कृषक जागरण

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share