इन दो राज्यों के किसानों को कृषि मशीनों पर मिल रही है बंपर सब्सिडी

अब वो जमाना गया जब किसान बैलों से हल जोतता था, आज कल तो खेती-किसानी का हर काम मशीनों की मदद से ही होता है। हालांकि, खेती के आधुनिक मशीनों को खरीदना आज भी सभी किसानों के बस की बात नहीं है। किसानों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा और बिहार सरकार की पहल बेहद लाभकारी साबित हो सकती है। दरअसल हरियाणा सरकार ने 25 लाख रुपये तक की मशीनों पर भारी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इसके साथ हीं बिहार सरकार भी किसानों 90 प्रकार की मशीनों पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।

हरियाणा सरकार बागवानी विभाग की मदद से बागवानी में उपयोग आने वाली मशीनों के लिए 55 से अधिक मशीनों पर 50% तक अनुदान दे रही है। किसान भाई इन मशीनों पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिहार के किसान डीबीटी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

स्रोत: आज तक

आपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>