बुवाई के 85-90 दिन बाद- अनाज का आकार बढ़ाने और पाले की चोट से बचाव के लिए
दानों का आकार बढ़ाने और गेरुआ रोग के नियंत्रण के लिए 00:00:50 (ग्रोमोर) 1 किलो + प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी (ज़ेरॉक्स) 200 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे। फसल को पाले से बचाने के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस (मोनास कर्ब) 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से इस छिड़काव में मिलाए।
Share