आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 51 से 55 दिनों में – फूलो की वर्द्धि बढ़ाने एवं कवक रोगो से बचाव के लिए

फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए होमब्रेसिनोलाइड (डबल ) 100 मिली को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करे | यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की सफेद फफूंद वृद्धि देखी जाती है तो इस स्प्रे में कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%(साफ़) 400 ml कीट नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9 % EC(एबासीन) 150 ml प्रति एकड़ की दर से मिला दे| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

See all tips >>