आने वाले दिनों में कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का मौसम?

समुद्री तूफान “तेज” यमन के तट से टकराकर कमजोर हो चुका है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना समुद्री तूफान हमून नेवी चिटगांव के पास बांग्लादेश के तट को पार कर चुका है। अब यह तूफान कमजोर हो गया है, इसका असर पश्चिम बंगाल या उड़ीसा पर लगभग समाप्त हो चुका है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा पर अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। हवाएं तेज चल सकती हैं। अक्टूबर के आखिर तक कोई भी बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं बनने वाला है। इसीलिए पहाड़ों सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ का मौसम सूखा ही रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>