ग्रामीणों को मिलेगा 2 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन, जल्द करें आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर परिवार खेतीबाड़ी के माध्यम से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। वहीं कई परिवार कृषि के अलावा पशुपालन, हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छपाई जैसे व्यवसाय करके अपनी अजीविका चला रहे हैं। हालांकि कई बार देखा गया है कि, आर्थिक तंगी के चलते ये लोग अपने व्यवसाय का विस्तार नहीं कर पाते हैं।

इन ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए राजस्थान सरकार ने जरूरी कदम उठाया है। ‘राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविक ऋण योजना’ के तहत राज्य के जरूरतमंद ग्रामीणों को 25 हजार रूपए से 2 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी ब्याज दर पर दिया जाएगा। जिसकी मदद से ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े दूसरे व्यवसायों को भी गति मिलेगी। 

योजना के लिए पात्रता

इस योजना के अन्तर्गत लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन श्रमिक, मौखिक पट्टेदार, बटाईदार और काश्त के रूप में काम करने वाले परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों, उत्पादक समूहों और व्यवसायिक समूहों के व्यक्तिगत सदस्यों को भी सामूहिक गतिविधियों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि सामूहिक लोन सिर्फ हर समूह से अधिकतम 10 सदस्य ही प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें व्यक्तिगत रूप से अधिकतम 2 लाख रूपए प्रदान किए जाएगें। इसके अलावा जिला कलेक्टर द्वारा भी पात्रता रखने वाले ग्रामीण परिवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के तहत अकृषि लोन के लिये आवेदक के पास बैंक में खाता, आधार कार्ड या जनाधार एवं किसान कार्ड होना जरूरी है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड न होने पर आवेदक के लिए केसीसी जारी कराया जाएगा, जिसके लिए अलग से कोई फीस नहीं ली जाएगी। बता दें कि लोन राशि जारी होने के बाद इसकी अदायगी के लिए एक साल का समय दिया जाएगा।

स्रोत: एबीपी

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>