गेहूँ में दीमक प्रकोप की ऐसे करें पहचान, जानें प्रबंधन के उपाय?

Termite identification, damage symptoms and management in wheat
  • बुवाई के बाद और कभी-कभी परिपक्वता की अवस्था पर दीमक द्वारा गेहूं की फसल को नुकसान पहुँचाया जाता है।

  • दीमक प्रायः फसल की जड़ों, बढ़ते पौधों के तनों, पौधे के मृत ऊतकों को नुकसान पहुँचाती है।

  • क्षतिग्रस्त पौधे पूरी तरह से सूख जाते हैं और आसानी से जमीन से उखाड़े जा सकते हैं।

  • जिन क्षेत्रों में अच्छी तरह सड़ी हुई खाद का प्रयोग नहीं किया जाता उन क्षेत्रों में दीमक का प्रकोप अधिक होता है।

  • इसके अच्छे प्रबंधन के लिए बुवाई के पहले खेत में गहरी जुताई करें l

  • खेत में अच्छी सड़ी हुई खाद का ही उपयोग करें।

  • कीटनाशक मेटारीजियम से मिट्टी उपचार अवश्य करना चाहिए।

  • कच्ची गोबर की खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि कच्चा गोबर इस कीट का पसंदीदा भोजन है।

  • दीमक के टीले को केरोसिन से भर दें ताकि दीमक की रानी के साथ-साथ अन्य सभी कीट भी मर जाएँ।

  • बुवाई से पहले क्लोरोपायरीफॉस (20% ई.सी) @ 5 मिली/किलो बीज से बीजोपचार करें।

  • दीमक को नियंत्रित करने के लिए क्लोरपायरीफास 20% EC @ 1 लीटर को किसी भी उर्वरक के साथ मिलाकर जमीन से दें और सिंचाई कर दें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share