स्वस्थ आरंभिक बढ़वार हेतु आलू की बुवाई के समय ऐसे करें पोषण प्रबंधन

Nutrition management in potatoes at the time of sowing
  • आलू की फसल एक कंदवर्गीय वाली फसल होती है इसी कारण इसमें बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की जरुरत पड़ती है।

  • अत: पौध बढ़वार एवं अधिक उत्पादन के लिए उपयुक्त समय एवं उचित मात्रा में पोषण प्रबंधन आवश्यक है।

  • बुवाई समय पोषण प्रबंधन करने लिए: यूरिया (एसएसपी के साथ) @ 60 किलो/एकड़ + यूरिया (एसएसपी के बिना) @ 45 किलो/एकड़ की दर से बुवाई के समय खेत में भुरकाव करें।

  • समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा 2 किलो/एकड़ + एनपीके कंसर्टिया 100 ग्राम/एकड़ + जेडएनएसबी 100 ग्राम/एकड़ + ट्राइकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग पौधे की अच्छी वृद्धि में सहायक होते हैं।

  • इन सभी पोषक तत्वों के साथ ग्रामोफोन की पेशकश “आलू समृद्धि किट” का उपयोग भी आलू की फसल में पोषण प्रबंधन के लिए किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग मिट्टी उपचार द्वारा उर्वरा शक्ति बढ़ने के लिए एवं मिट्टी में पाए जाने वाले अधिकांश हानिकारक कवक को ख़त्म करने के लिए किया जाता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share