गेंदे के लिए रोग मुक्त नर्सरी बनाना:-
- बुआई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करें|
- बुआई के पूर्व बीजों का उपचार अनुशंसित फफूंदनाशक से करना चाहिए|
- एक ही प्लाट में बार-बार नर्सरी नहीं लेना चाहिये|
- नर्सरी की ऊपरी मिट्टी को कार्बेन्डाजिम 5 ग्राम/वर्ग मी. से उपचारित करना चाहिये तथा इसी रसायन का 2 ग्राम/ लीटर पानी का घोल बनाकर नर्सरी में प्रत्येक 15 दिन में ड्रेंचिंग करना चाहिये|
- आद्रगलन रोग के नियंत्रण के लिए जैव-नियंत्रण के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी 1.2 किलोग्राम/ हे. के अनुसार देना चाहिए|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share