Disease Free Nursery Raising For Marigold

गेंदे के लिए रोग मुक्त नर्सरी बनाना:-

  • बुआई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करें|
  • बुआई के पूर्व बीजों का उपचार अनुशंसित फफूंदनाशक से करना चाहिए|
  • एक ही प्लाट में बार-बार नर्सरी नहीं लेना चाहिये|
  • नर्सरी की ऊपरी मिट्टी को कार्बेन्डाजिम 5 ग्राम/वर्ग मी. से उपचारित करना चाहिये तथा इसी रसायन का 2 ग्राम/ लीटर पानी का घोल बनाकर नर्सरी में प्रत्येक 15 दिन में ड्रेंचिंग करना चाहिये|
  • आद्रगलन रोग के नियंत्रण के लिए जैव-नियंत्रण के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी 1.2 किलोग्राम/ हे. के अनुसार देना चाहिए|  

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nursery Bed Preparation of Cabbage

पत्तागोभी की नर्सरी का निर्माण:-            

  • बीजों की बुवाई क्यारियों में की जाती हैं | प्रायः 4-6 सप्ताह पुरानी तैयार हुई पौध को रोपित किया जाता हैं|
  • क्यारियों की लम्बाई 3 मी. चोड़ाई 0.6 मी. एवं ऊचाई 10-15 से.मी. होनी चाहिये|
  • दो नर्सरी क्यारियों के बीच की दूरी 70 से.मी. होनी चाहियें, ताकि नर्सरी के अंदर निदाई, गुड़ाई एवं सिंचाई जैसी  अन्तरसस्य क्रियाएं आसानी से की जा सके|
  • नर्सरी क्यारियों की सतह चिकनी (भुरभुरी ) अच्छी तरह से समतल होनी चाहियें|
  • नर्सरी क्यारियों का निर्माण करते समय 8-10 कि.ग्रा. गोबर कि खाद को प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलाना चाहिये |
  • भारी भूमि में ऊँची  क्यारियों का निर्माण करने से जल भराव की समस्या को दूर किया जा सकता हैं |
  • आद्रगलन बीमारी द्वारा पौध को होने वाली हानि से बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम 15 से 20 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर अच्छी तरह से भूमि में मिलाना चाहियें |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Disease Free Nursery Raising For Vegetables

सब्जियों के लिए रोग मुक्त नर्सरी बनाना:-

  • बुआई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करें|
  • बुआई के पूर्व बीजों का उपचार अनुशंसित फफूंदनाशक से करना चाहिए|
  • एक ही प्लाट में बार-बार नर्सरी नहीं लेना चाहिये|
  • नर्सरी की ऊपरी मिट्टी को कार्बेन्डाजिम 5 ग्राम/वर्ग मी. से उपचारित करना चाहिये तथा इसी रसायन का 2 ग्राम/ लीटर पानी का घोल बनाकर नर्सरी में प्रत्येक 15 दिन में ड्रेंचिंग करना चाहिये|
  • मृदा सोर्यकरण जिसमे गर्मियों में फसल बुआई के पहले नर्सरी बेड को 250 गेज के पोलीथीन शीट से 30 दिन के लिए ढक दिया जाता है, करना चाहिए|
  • आद्रगलन रोग के नियंत्रण के लिए जैव-नियंत्रण के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी 1.2 किलोग्राम/ हे. के अनुसार देना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nursery bed preparation for Cauliflower

  • बीजो की बुआई क्यारियों में की जाती है| प्रायः 4-6 सप्ताह पुरानी तैयार हुई पौधो को रोपित किया जाता है|
  • क्यारियों की उचाई 10 से 15 सेंटीमीटर होना तथा आकार 3*6 मीटर होना है|
  • दो क्यारियों के बीच की दुरी 70 सेंटीमीटर होती है| जिससे अंतर्सस्य क्रियाये आसानी से की जा सके|
  • नर्सरी क्यारियों की सतह भुरभुरी एवं समतल होनी चाहियें|
  • नर्सरी क्यारियों का निर्माण करते समय 8-10 किलोग्राम गोबर की खाद का प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलाना चाहियें|
  • भारी भूमि में ऊची क्यारियों का निर्माण करके जल भराव की समस्या को दूर किया जा सकता है|
  • अद्रगलन बीमारी व्दारा पौध को होने वाली हानि से बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम 50% WP का 15-20 ग्राम /10 लि. पानी में घोल बनाकर अच्छा तरह से भूमि में मिलाना चाहियें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed and Nursery Bed Treatment in Onion

बुआई के पहले, प्याज के बीज को थायरम @ 2 ग्राम/किलो बीज के अनुसार उपचारित करना चाहिए जिससे पाद गलन रोग से बचा जा सकता है | नर्सरी की मिट्टी को थायरम या केप्टान @ 4-5 ग्राम/ मी वर्ग क्षेत्र से उपचारित करना चाहिए | बुआई के 15-20 दिन पहले क्यारियों की सिचाई कर के सोरयीकरण के लिए उन्हें 250 गेज के पारदर्शी पॉलीथीन से ढक देना चाहिए | पाद्गलन के प्रबंध एवं स्वस्थ पौध उगने के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी @ 1250 ग्राम/ हेक्टेयर की दर से देने की अनुशंसा की जाती है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

 

Share