धान की 15 से 20 दिन की पौधशाला में जरूर करें ये आवश्यक छिड़काव

Necessary spraying management in 15 to 20 days of paddy nursery
  • छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी रबी धान की पौधशाला/नर्सरी इस समय चल रही है l 

  • तापमान में गिरावट एवं पाले जैसी सम्भावना में धान के किसानों को पौधशाला का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। 

  • साथ ही इस अवस्था में फसल में तना छेदक, रस चूसक कीट व जड़ गलन रोग के प्रकोप की सम्भावना अधिक होती है।

  • इसके प्रबंधन के लिए करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोज़ेब 63% डब्ल्यूपी) @ 30 ग्राम + फिपनोवा (फिप्रोनिल 5% एससी) @ 30 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें। 

  • खरीफ धान की पौधशाला की तुलना में रबी धान की पौधशाला में 10 से 15 दिन अधिक लगता है एवं धान की जड़ों का विकास भी कम दिखता है। इसके लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share